
न्यूज हंट डाट काम में वर्तमान में दैनिक नवज्योति, पंजाब केशरी, जागरण, दैनिक भास्कर, देशबंधु सहित अन्य प्रादेशिक भाषाओं के समाचार पत्रों को अपने मोबाईल से पढ़ सकते हैं। इसके सहारे आप इसमें सम्मिलित समाचारों के क्षेत्रीय संस्करणों, संपादकीय, खेल, व्यापार, सिनेमा, साहित्य आदि के कैटेगिरी को चयन करके अपनी रूचि के समाचारों को सेट कर सकेंगें।
जब मैं छत्तीसगढ़ से बाहर दूसरे प्रदेशों में टूर पर रहता हूं तो मुझे अपने प्रदेश सहित मेरे नगर के समाचारों में रूचि होती है। मोबाईल से ही इन समाचार पत्रों में कैटेगिरी का चयन कर दैनिक भास्कर और देशबंधु के दुर्ग-भिलाई संस्करण से मुझे नगर के समाचार चित्र सहित प्राप्त हो जाते हैं।

न्यूजहंट को अपने मोबाईल में कैसे डाउनलोड करे एवं संस्थापित करें इस संबंध में वीडियोमय जानकारी यहां से देखें।
न्यूज हंट को कैसे डाउनलोड करें, कैसे मोबाईल में संस्थापित करें और कैसे पढ़ें इस संबंध में सारी जानकारी न्यूज हंट डाट काम के साईट में सरलतम तरीके से बताई गई है इस कारण हम इसके संबंध में कुछ भी नहीं लिख रहे हैं, पाठकों को कोई समस्या होगी तो हमें टिप्पणियों से अवगत कराएं।
संजीव तिवारी
बहुत काम की जानकारी... एक जानकारी और चाहूंगा... हिन्दी में खबरें और ब्लॉग पढ़ने के लिए टचस्क्रीन ज्यादा मुफीद है या कीपैड ? फांट का आकार इतना हो कि आंखों को ज्यादा परेशानी ना हो...चूंकि मेरी आंखों पर पहले ही चश्मा चढ़ा है
ReplyDeleteमेरे अनुसार से टच पैड, इसमें स्क्रीन का आकार बढ़ा होता है। ओपेरा एवं न्यूज हंट में फोंट का आकार बढ़ाने का विकल्प भी होता है।
ReplyDeleteहेल्लो फ्रेंड अगर आप इंडिया के बेस्ट न्यूज़ पड़ना चाहते है अपने मोबाइल फ़ोन पे तो डाउनलोड कीजिये हमारे फ्री अप्प इन न्यूज़ एकदम फ्री है
ReplyDeleteदैनिक हिंदी समाचार
ReplyDelete