Nokia X6 में हिन्‍दी : ओपेरा मिनी इंस्‍टाल करना

नोकिया का एक्‍स 6 टच स्क्रीन मोबाईल फोन है जिसका आकार: 3.2 " इसमें जीपीएस, नेविगेशन व Ovi Maps 3.0 पूर्व स्थापित है। इसकी इंटरनल मेमोरी 8 जीबी है एवं यह मोबाईल उच्च गति यूएसबी 2.0 कनेक्टिविटी व ब्लूटूथ 2.1 EDR वायरलेस कनेक्टिविटी से युक्‍त है। इसमें 5 मेगापिक्सेल कैमरा (2592 x 1944 पिक्सल, Autofocus दोहरी एलईडी फ्लैश सहित) 4x डिजिटल ज़ूम के साथ है। Nokia X6 में हिन्दी सपोर्ट (Hindi Support) नहीं है!

नोकिया के एक्‍स 6 में हिन्‍दी नहीं होने व अन्‍य परेशानियों के संबंध में अपनी निजी राय अंतर सोहिल जी नें अपने एक पोस्‍ट में दी कि Nokia X6 में हिन्दी भाषा चयन विकल्प नहीं है। इसमें हैंग होने की समस्या है। (कई बार एप्लीकेशन खुलते ही Hang होता है) मेरे बजट से बाहर है। इसमें साऊंड क्वालिटी बहुत ही खराब है। जबकि राज भाटिया जी नें इसे पसंद किया था। इस मोबाईल से मिलते जुलते नोकिया के अन्‍य मोबाइलों के संबंध में गूगल समूह में पूछे गए उत्‍तरों का जवाब देते हुए ई-पण्डित श्रीश जी नें लिखा था कि -

1. नोकिया के ज्यादातर वर्तमान टचस्क्रीन फोन जैसे नोकिया 5233, 5230, 5800 आदि सिम्बियन S60 v5 ऑपरेटिंग सिस्टम युक्त हैं जिनमें हिन्दी डिस्पले का आंशिक प्रदर्शन है अर्थात फोन में हिन्दी दिखती तो है लेकिन बिखरी हुई। तो हिन्दी समर्थन वाली सभी बातें इन सभी फोनों पर लागू होती हैं।

2. फोन में ऑपेरा मोबाइल (ऑपेरा मिनीनहीं) में हिन्दी लगभग सही दिखती है। इसके अतिरिक्त स्काइफायर ब्राउजर में हिन्दी बिलकुल सही दिखती है लेकिन वह ऑपेरा मोबाइल जितना बढ़िया ब्राउजर नहीं।

3. फोन में हिन्दी लिखने हेतु वर्चुअल कीबोर्ड उपलब्ध *नहीं* है।

4. ऑपेरा मोबाइल से वेब पर हिन्दी लिखने के लिये कुछ ऑनलाइन जुगाड़ से टाइप कर कॉपी-पेस्ट किया जा सकता है। यद्यपि यह थोड़ा थकाऊ काम है लेकिन फिलहाल फोन में हिन्दी लिखने का यही तरीका है। इस बारे विस्तार से बाद में लिखूंगा।

5. फोन में हिन्दी की पीडीऍफ फाइलें Adobe Reader LE के डेमो वर्जन में चलाकर देखी। उनमें हिन्दी एकदम सही दिखती है।

6. नोकिया 5233 (बिना 3जी, बिना वाइ-फाइ, 2ऍमपी कैमरा) लगभग 7300 रुपये में, नोकिया 5230 (3जी युक्त, बिना वाइ-फाइ, 2ऍमपी कैमरा) लगभग 8200 रुपये में तथा नोकिया 5800 (3जी युक्त, वाइ-फाइ युक्त, 3ऍमपी कैमरा तथा 8जीबी मेमोरी कार्ड युक्त) लगभग 13500 रुपये में उपलब्ध है। तीनों फोन एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम संस्करण S60 v5 पर आधारित हैं तथा हिन्दी समर्थन की स्थिति तीनों में ही समान है।
श्रीश भाई की जानकारी से यह तो सिद्ध हो गया कि इन मोबाईल सेटों में हिन्‍दी के लिए बेतर विकल्‍प ओपेरा ही है।

Nokia X6 में भी हिन्दी सपोर्ट (Hindi Support) नहीं है, यदि आप इस मोबाईल सेट में नेट प्रयोग करते हुए हिन्‍दी सामाग्री को देखना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाईल में ओपेरा मोबाईल या ओपेरा मिनी ब्राउजर एप्‍लीकेशन इंस्‍टाल करना होगा। Nokia X6 सहित नोकिया के अन्‍य टच स्‍क्रीन मोबाईल फोनों में हिन्‍दी के लिए ओपेरा सबसे अच्‍छा माध्‍यम है। हम अपने पाठकों के लिए यहॉं ओपेरा मिनी को पीसी के माध्‍यम से मोबाईल में इंस्‍टाल करने की क्रमिक जानकारी दे रहे हैं -

ओपेरा मिनी Opera Mini n Mobile साईट में जांए -

दाहिने बाजू में दिये गए डाउनलोड को क्लिक करें

अब एक नया पेज खुलेगा, इसके भी दाहिने साईड में आपको नीचे दिये गए चित्रानुसार टैक्‍स्‍ट दिखाई देगा। उसमें से Choose a specific version को क्लिक करें -

यहॉं आपके पास ओपेरा मिनी के दो वर्जन का विकल्‍प मिलेगा। 4.3 एवं नवीनतम 6 वर्जन आप दोनों में से किसी भी एक वर्जन को चुने, फिर 'व्‍यू डाउनलोड लिंक' को क्लिक करें -
पुन: नया पेज लोड होगा -

यहॉं आपको भाषा विकल्‍प के रूप में हिन्‍दी को चुनना है, फिर Transfer this file to your device, and install it के नीचे दिये opera-mini-latest-advanced-en-us.jad और opera-mini-latest-advanced-en-us.jar फाईलों को क्रमश: क्लिक कर अपने कम्‍प्‍यूटर में डाउनलोड कर लेना है। यदि आप अपने कम्‍प्‍यूटर में इसे इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर ब्राउजर से ब्राउज कर डाउनलोड कर रहे हैं तो आपको डाउनलोड लोकेशन पूछा जायेगा जिसे आप ध्‍यान रखें।

यदि आप मोजिला या क्रोम आदि ब्राउजर उपयोग कर रहे हैं तो ये फाईलें माई डाकुमेंट के डाउनलोड फोल्‍डर में होंगीं, इसे आप मूव कर या कापी-पेस्‍ट कर अपने डैस्‍कटाप पर ले आवें।

नोकिया पीसी सूट चलांए यहॉं इंस्‍टाल एप्‍लीकेशन को क्लिक करें, एक नया विंडो खुलेगा जिसमें पीसी व मोबाईल के लिए दो खाने होंगें। पीसी वाले खाने पर पीसी डेस्‍कटाप में उपलब्‍ध ओपेरा मिनी एप्‍लीकेशन दिख रहा होगा जिसे क्लिक करें, दोनों खाने के बीच के एरो की को क्लिक करें। ओपेरा मिनी आपके मोबाईल में इंस्‍टाल हो गया।
देखें, नोकिया में यह आपको 'एप्‍लीकेशन' फिर 'इंस्‍टाल एप्‍लीकेशन' को टच करने पर दिखलाई देगा। ओपेरा के मोनों को क्लिक करने पर ओपेरा मिनी आपके मोबाईल में लोड हो जायेगी। यहां आपको कुछ वेब पेज एड करने का विकल्‍प मिलेगा जिसे आप वन क्लिक में खोल सकें, यहां मैंनें फेसबुक, जी मेल, गूगल रीडर व अन्‍य साईटों को एड करके रखा हूँ। आप जैसे ही किसी इन पेजों को खोलेंगें या उपर एड़ेस बार में एड्रेस डालेंगें मोबाईल जीपीआरएस लोकेशन पूछेगा, आपके मोबाईल सर्विस प्रदाता का विकल्‍प चयन करते ही आपका मोबाईल नेट आरंभ हो जावेगा और आप ओपेरा मिनी के माध्‍यम से अपने एक्‍स 6 में हिन्‍दी ब्‍लॉग, फेसबुक व हिन्‍दी साईट देख पायेंगें।

संजीव तिवारी
Share on Google Plus

About 36solutions

3 टिप्पणियाँ:

  1. सवाल करते ही जवाब हाजिर ,,,वाह जी वाह ....शुक्रिया .

    ReplyDelete
  2. बिना हिन्दी टाइपिंग की सुविधा के हिन्दी का निर्वाण नहीं, कल ऐसे ही दो उपाय पोस्ट कर रहा हूँ।

    ReplyDelete
  3. संजीव भैय्या नोकिया के इस मोबाइल के बारे में अछि जानकारी है आपके पास. लेकिन जब उपभोक्ता इतना पंचायत करेगा तो इससे अच्छा yahi होगा की वो मोबाइल ही बदल दे और हिंदी सपोर्ट वाले मोबाइल का पर्योग करे.

    ReplyDelete

.............

संगी-साथी