मोबाईल में इंटरनेट उपयोग करने वालों के लिए अब भी हिन्दी एक बड़ी समस्या बनी हुई है, इस संबंध में प्रवीण पाण्डेय जी अपने ब्लॉग न दैन्यं न पलायनम् में कुछ और बढ़ें - हिन्दी और मोबाइल, नोकिया C3 और हिन्दी कीबोर्ड, नोकिया और माइक्रोसॉफ्ट जैसे विस्तृत आलेख लगातार लिख रहे हैं। जिनसे मोबाईल फोनों में हिन्दी पढ़ने-लिखने के संबंध में जानकारी ब्लॉग लेखकों को प्राप्त हो रही है साथ ही उनमें उत्सुकता भी बढ़ रही है उनके भी मोबाईल फोन में हिन्दी नजर आये। वर्तमान में हिन्दी व अन्य भारतीय भाषाओं के लिए ओपेरा मिनी एवं ओपेरा मोबाईल ब्राउजर सबसे अच्छा ब्राउजर है। इन दोनों ब्राउजरों की विशेषता यह है कि इनके द्वारा हम उन मोबाईल फोनों में भी हिन्दी देख व पढ़ पाते हैं जिनमें हिन्दी की सुविधा अंर्तनिर्मित नहीं होती। ओपेरा मिनी व ओपेरा मोबाईल अपने मोबाईल में स्थापित करने के संबंध में श्रीश शर्मा जी नें एक विस्तृत आलेख इस पर लिखा है। हमने भी पिछले दिनों एक पोस्ट लिखा था, उसके बाद पाठकों में से कुछ नें यह जानकारी दी कि ओपेरा सही ढ़ग से इंस्टाल करने के बाद भी हिन्दी ठीक से नजर नहीं आ रही है। मोबाईल में हिन्दी के शब्द जुड़े हुए नजर आ रहे हैं या मात्रायें उल्टे नजर आ रही है।


संजीव तिवारी
बड़ा सही समाधान सुझाया है, बहुतों की समस्या इससे हल हो जायेगी।
ReplyDeleteबहुत बढ़िया जानकारी दे हव भईया.
ReplyDeleteतिवारीजी, क्या ये तरीका उन सभी फोनों में लागू होता है जिनमें हिन्दी समर्थन नहीं है... साथ ही हिन्दी की मात्राएं अलग-अलग टूटी-फूटी जो कुछ फोनों में नजर आती हैं वे सही दिखेंगी... कृपया मार्गदर्शन करें
ReplyDeleteहॉं भुवनेश भईया, जिस फोन में हिन्दी समर्थन नहीं है उसमें भी ओपेरा के द्वारा सहीं हिन्दी नजर आती है। मेरे पास टच स्क्रीन नोकिया 5233 है इसमें हिन्दी समर्थन नहीं है किन्तु मैं इसके सहारे गूगल रीडर से ब्लॉगों को भली भांति पढ़ता हूं। इससे यह होता है कि हम पोस्टों पर कमेंट नहीं कर पाते और तू मुझे खुजा मैं तुझे खुजाउं वाले लोग हमारे ब्लॉग पर नहीं आते :)
ReplyDelete