गूगल प्लस आने के बावजूद आज भी हममें से कई फेसबुक का अधिक से अधिक उपयोग कर रहा है। फेसबुक में दूसरों के प्रोफाईल को टैग करने एवं अनचाहे ग्रुप में जबरन जोड़ने की परेशानी से अधिकतम मित्र दो-चार हो रहे हैं। हर दो-चार दिन में फेसबुक वाल में इस संबंध में विरोधी स्वर मुखर होते हैं जिसके बावजूद भाई लोग लगातार दूसरों के प्रोफाईल में फोटो टैग कर रहे हैं और अनचाहे ग्रुप में बिना पूछे एड कर दे रहे हैं। यदि आपने अपने मेल में फेसबुक वाल नोटीफिकेशन को हाईड कर दिया है तो भी आपके मेल बाक्स पर ग्रुप हलचल के मेल आयेंगें और आपका मेल बाक्स ग्रुप पोस्टों से भर जाएगा, आपको जरूरी मेल खोजने में काफी दिक्कत होगी। ... पर इससे टैग करने वालों और ग्रुप में जबरन जोड़ने वालों का क्या, वे तो बस अपनी पब्लिसिटी कर रहे हैं।
आइये टैग किए गए फोटू को रिमूव करना और बिना पसंद के ग्रुप पोस्टों के मेल को अपने मेल बाक्स में आने से रोकने का तरीका देखें -
जिस फोटो को आपके वाल में टैग किया गया है उसके नीचे अपना नाम खोजें और उसके बाद लिखे रिमूव इट को क्लिक कर दें, टैग फोटो अनटैग हो जावेगा। अब ग्रुप पोस्टों के मेल के झमेले से मुक्ति का उपाय -
सबसे अच्छा तरीका है, ग्रुप से अपने आप को हटा लेवें। यदि आप ग्रुप में बने रहना चाहते हैं किन्तु मेलबाक्स में आ रहे ग्रुप हलचलों के मेलों को एवं अपने फेसबुक में आ रहे ग्रुप नोटीफिकेशन को बंद करना चाहते हैं तो अपने मेल बाक्स में जाए उस फेसबुक ग्रुप के मेल को क्लिक करें-
इसके बाद खुले पेज में एडिट मेल सेटिंग को क्लिक करें -
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जो नीचे दिए गए चित्रानुसार होगा। इसमें जहां जहां तीर का निसान दिया गया है उसे बदल दें (नोटीफाई मी व्हेन में आनली पोस्ट आई एम सब्सक्राईब टू को सलेक्ट करें/ शो दिस ग्रुप इन होम नेवीगेशन में नेवर को सलेक्ट करें/ दोनों बाक्सों में साईट का निशान बना है उसे क्लिक कर खाली कर देवें)-
बस हो गया आपका काम, अब ना तो उस ग्रुप का मेल मेलबाक्स में आयेगा ना ही फेसबुक नोटीफिकेश में। यदि आप फिर से इसे बदलना चाहें तो ग्रुप पेज में जाकर सेटिंग पुन: बदल सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment
.............