अपनी वेबसाइट से धातु के सिक्के बनाना

गूगल नें नेट में उपलब्‍ध भाषाओं को गूगल ट्रांसलेट करने का अच्‍छा विकल्‍प दिया है। इससे दूसरी भाषाओं में उपलब्‍ध सामाग्री का सार समझ में आ जाता है। किन्‍तु कभी कभी शब्‍दों का अनुवाद मजेदार होता है जैसे उपर शीर्षक को देखें। यह अनुवाद एड माया ने अपने साईड में हिन्‍दी भाषा की सुविधा पेज पर प्रस्‍तुत किया है। Monetizing from your websites का मशीनी अनुवाद का प्रयोग 'अपनी वेबसाइट से धातु के सिक्के बनाना' :)

यदि आप भी वेबसाईट को ठोंक-पीट कर सिक्‍का बनाना चाहते हैं तो एड माया से जुड सकते हैं, सिक्‍के की प्रगति आपके ब्‍लॉग की ट्रैफिक एवं विज्ञापन में क्लिक के आधार पर तय होगा।


नेट महारथियों का कहना है कि एड माया एड सेंस के विकल्‍प के रूप में बेहतर है, इसके लिये अपने ब्‍लॉग को सेक्‍सी लुक देवें, पठनीय सामाग्री डालें और हिन्‍दी ब्‍लॉगर की भांति पूर्ण धीरज के साथ एड माया से चेक आने का इंतजार करें।

Share on Google Plus

About 36solutions

4 टिप्पणियाँ:

  1. पता नहीं पर संवाद में कोलाहल आ जाता है, विज्ञापनों से।

    ReplyDelete
  2. बढिया जानकारी...... पर इस साईट में रजिस्‍टर होने में दिक्‍कत आ रही है

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  4. बड़े भैया आप तो :)

    ReplyDelete

.............

संगी-साथी