नये ब्राउज़र का सही इस्‍तेमाल

हममें से बहुत लोग ऐसे हैं जिन्‍हें इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर, मोजिला, क्रोम, सफारी, ईपिक, ओपेरा जैसे इंटरनेट ब्राउजर का इस्‍तेमाल तो करते हैं किन्‍तु उसके टैब विकल्‍प का प्रयोग नहीं करते। हम किसी भी साईट को देखने के लिये इन ब्राउजरों का इस्‍तेमाल करते हैं फिर जब हमें दूसरा साईट देखना होता है तो हम इसके एड्रेस बार में पुन: दूसरा एड्रेस लिखते हैं। कई बार हम बेक की के प्रयोग से पिछले साईट में जाते हैं फिर फारवर्ड की के सहारे पुन: मौजूदा साईट में आते जाते हैं। इससे नेट की ब्राउजिंग बार बार होती है और डाटा यूजेस भी ज्‍यादा होता है। हम यहॉं इसके निदान हेतु जानकारी दे रहे हैं। प्रयोग के तौर पर हम गूगल क्रोम ब्राउजर का प्रयोग बता रहे हैं। 

जैसे ही हम किसी ब्राउजर को क्लिक करते हैं हमारा ब्राउजर कुछ इस तरह से खुलता है (ज्‍यादातर ब्राउजर में बाईडिफाल्‍ट गूगल सर्च पेज ही खुलता है)कुछ इस तरह से -



आप अपने इस ब्राउजर के उपरी सिरे में दिये गए धन चिन्‍ह को क्लिक करके एक नया पेज खोल सकते हैं, इससे आपका पहले पेज में खुला हुआ साईट मौजूद रहेगा -


जब आप इस नये पेज के एड्रेस बार में कोई दूसरा एड्रेस डाल कर एंटर करेंगें तो इस पेज पर दूसरा साईट खुल जायेगा और आपके द्वारा पहले खोला गया साईट भी दूसरे टैब में मैजूद रहेगा। कुछ इस तरह से-

इसी तरह आप धन चिन्‍ह को क्लिक करके मौजूदा साईट को बनाए रखते हुए किसी दूसरे साईट को एक ही ब्राउजर में खोल सकते हैं। जब आपको अपने पुराने गंतब्‍य में आपको जाना हो तो ब्राउजर के बायें कोने पर दिये गए टैब को क्लिक कर उस साइट जा सकते हैं, टैब में उस साईट का नाम भी आता है।

इसी तरह से आप मौजूदा पेज के किसी लिंक में जाना चाहते हैं किन्‍तु मौजूदा पेज को हटाना नहीं चाहते हैं तो उस लिंक पर माउस कर्सर लाकर राईट क्लिक करें एक छोटा विंडो खुलेगा जिसमें से नये टैब में लिंक खोलें विकल्‍प को चुने इससे आपका पसंद किया गया लिंक उसी ब्राउजर के दूसरे टैब में खुल जायेगा।
Share on Google Plus

About 36solutions

3 टिप्पणियाँ:

  1. बढिया जानकारी।

    ReplyDelete
  2. इस साईट के मालिक से मोबाइल के नोकिया ब्राउजर की मदद से संपर्क की कोशिशें अक्सर नाकामयाब हो रही हैं :)

    ReplyDelete

.............

संगी-साथी