नये ब्‍लॉगर में थर्ड पार्टी टैम्‍पलेट लगाना या एचटीएमएल/जावा स्क्रिप्‍ट कोड जोड़ना या हटाना

नये ब्‍लॉगर नें लागईन होने के बाद से ब्‍लॉग प्रबंधन के सारे पेज बदल दिये हैं। इसी के साथ जिन्‍हें पुराने ब्‍लॉगर प्रबंधन का अभ्‍यास था उनके लिये परेशानी बढ़ गई है। पोस्‍ट मैनेज करने और विजेट जोड़ने जैसे आसान काम के लिए ब्‍लॉगर परेशान हो रहे हैं और इधर उधर क्लिक करके अपना समय लगा रहे हैं। यदि आप थोड़ी प्रैक्टिश करेंगें तो नये ब्‍लॉगर प्रबंधन के सभी अवयवों से अवगत हो जायेंगें। अभी हम जिन्‍हें तकनीक की थोड़ी जानकारी है उनके लिए नये ब्‍लॉगर में थर्ड पार्टी टैम्‍पलेट लगाना या एचटीएमएल/जावा स्क्रिप्‍ट कोड जोड़ना या हटाने के संबंध में बतला रहे हैं। यदि आप अपने ब्‍लॉग का टैम्‍पलेट ब्‍लॉग द्वारा प्रदत्‍त टैम्‍पलेट के अतिरिक्‍त दूसरे वेबसाईटों से डाउनलोड कर बदलना चाहते हैं, या आप अपने मौजूदा ब्‍लॉग टैम्‍पलेट के साईज, लुक में कोई बदलाव करना चाहते हैं या कोई अतिरिक्‍त अवयव बिना विजैट के टैम्‍पलेट में ही जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिये आपको मौजूदा कोड़ में बदलाव करना होता है (जिसके लिये आपको एचटीएमएल/जावा की जानकारी आवश्‍यक है) इसके लिये हमें एडिट टैम्‍पलेट में आना पड़ता है। वर्तमान में नये ब्‍लॉगर में यहॉं तक पहुचने के राह में गूगल बाबा नें कुछ अतिरिक्‍त क्लिक बढ़ा दिये है जिसकी जानकारी हम यहां दे रहे हैं - 

1. ब्‍लॉगर में लागईन होवें।

2. ब्‍लॉगर होम में जिस ब्‍लॉग का टैम्‍पलेट में कार्य करना है उसके सामने दिये होम चित्र को क्लिक करें।
 



3. अब टैम्‍पलेट को क्लिक करें। 




4. नये पेज के सबसे आखरी में आपको मिलेगा Backup / Restore Template एवं Edit Template
 


आगे की जानकारी आपको स्‍वयं है .....


संजीव तिवारी  
Share on Google Plus

About 36solutions

1 टिप्पणियाँ:

.............

संगी-साथी