फेसबुक में संदेशों के निजी आदान प्रदान के लिए मैसेज की सुविधा दी गई है, इसके सहारे फेसबुकिये एक दूसरे को निजी संदेश भेज सकते हैं। फेसबुक इस सुविधा को विस्तार देते हुए दूसरे ई मेल सेवा प्रदाता की तरह अब व्यक्तिगत आईडी भी प्रदान कर रहा है। फेसबुक में आईडी क्रियेट करने पर आपको दूसरे ईमेल आईडी जैसे मेल प्राप्त करने की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। फेसबुक सामान्यतया स्वयं ही इस आईडी सुविधा के लिए आपके फेसबुक में छोटा विंडो भेजकर संदेश देता है और दिये गए निर्देशों का यदि आप सफलतापूर्वक पालन पालन करते हैं तो आपका फेसबुक आईडी क्रियेट हो जाता है।
यदि आप भी फेसबुक मेल आईडी प्राप्त करना चाहते हैं और आपको को फेसबुक द्वारा यह संदेश प्राप्त नहीं होता है तो इसे प्राप्त करने के लिए फेसबुक के उपर दिए गए मैसेज आईकान को क्लिक करें।
इसे क्लिक करते ही नीचे चित्रानुसार फेसबुक आपके आईडी से मिलता जुलता तीन आई डी प्रदान करेगा, आपको ये तीनों में से जो पसंद है उसके आगे के गोले में क्लिक करें यदि पसंद नहीं है तो नीचे अपनी पसंद का आर्ड डी डाले और एक्टिव ई मेल से बढ़ चलें -
अब आपका फेसबुक ई मेल आईडी एक्टिवेट हो गया है, आप चाहें तो इसे अपने मेल आईडी के रूप में उपयोग कर सकते हैं -
आपके इस ईमेल पते में किसी भी पारंपरिक ईमेल प्रणाली (जैसे, हॉटमेल, याहू या जीमेल) से मेल प्राप्त किया जा सकता है। इसी तरह आप फेसबुक के मैसेज विकल्प का उपयोग कर इन पारंपरिक ईमेल प्रणाली में ईमेल कर सकते हैं। आपके द्वारा भेजा गया ईमेल संदेश को Facebook द्वारा वितरित किया जाएगा। मैंनें इसी विधि से अपना फेसबुक आईडी tiwari. sanjeeva @ facebook.com बनाया है।
संजीव तिवारी
हम तो फेसबुक से भागे भागे फिरते हैं।
ReplyDeleteमेरे फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल में मैसेज के नीचे यह नहीं आ रहा है… ???
ReplyDeleteआज आपकी प्रस्तुति यहां पर भी ...
ReplyDeletehttp://www.parikalpna.com/?p=5212
बहुत उत्तम जानकारी आपके ब्लॉग के माध्यम से प्राप्त हुई, आशा है आगे ओर नवीनतम जानकारियाँ भी आपके ब्लॉग से मिलती रहेंगी...
ReplyDeleteमुझे पसंद है फे़सबुक मुझे ईमेल पता चाहिए मेरे फ़ेसबुक पर नाम हैBablu Kumar
ReplyDeleteBablu Kumar G i like u
ReplyDeleteमैँ तो कब का बना चुका हुँ।
ReplyDelete