फेसबुक में free@facebook.com ईमेल पता बनाना

फेसबुक में संदेशों के निजी आदान प्रदान के लिए मैसेज की सुविधा दी गई है, इसके सहारे फेसबुकिये एक दूसरे को निजी संदेश भेज सकते हैं। फेसबुक इस सुविधा को विस्‍तार देते हुए दूसरे ई मेल सेवा प्रदाता की तरह अब व्‍यक्तिगत आईडी भी प्रदान कर रहा है। फेसबुक में आईडी क्रियेट करने पर आपको दूसरे ईमेल आईडी जैसे मेल प्राप्‍त करने की सुविधा प्राप्‍त हो सकेगी। फेसबुक सामान्‍यतया स्‍वयं ही इस आईडी सुविधा के लिए आपके फेसबुक में छोटा विंडो भेजकर संदेश देता है और दिये गए निर्देशों का यदि आप सफलतापूर्वक पालन पालन करते हैं तो आपका फेसबुक आईडी क्रियेट हो जाता है। 

यदि आप भी फेसबुक मेल आईडी प्राप्‍त करना चाहते हैं और आपको को फेसबुक द्वारा यह संदेश प्राप्‍त नहीं होता है तो इसे प्राप्‍त करने के लिए फेसबुक के उपर दिए गए मैसेज आईकान को क्लिक करें। 



जैसे ही आप इसे क्लिक करते हैं आपके संदेशों की सूची के साथ एक छोटा विंडो खुलता है इसके नीचे ''सी आल मैसेज''  को क्लिक करें, अब फेसबुक में संदेश का पेज खुल जायेगा यहां उपर "Claim your Facebook emai" लिंक को क्लिक करें -


इसे क्लिक करते ही नीचे चित्रानुसार  फेसबुक आपके आईडी से मिलता जुलता तीन आई डी प्रदान करेगा,  आपको ये तीनों में से जो पसंद है उसके आगे के गोले में क्लिक करें यदि पसंद नहीं है तो नीचे अपनी पसंद का आर्ड डी डाले और एक्टिव ई मेल से बढ़ चलें -


अब आपका फेसबुक ई मेल आईडी एक्टिवेट हो गया है, आप चाहें तो इसे अपने मेल आईडी के रूप में उपयोग कर सकते हैं -




आपके इस ईमेल पते में किसी भी पारंपरिक ईमेल प्रणाली (जैसे, हॉटमेल, याहू या जीमेल) से मेल प्राप्‍त किया जा सकता है। इसी तरह आप फेसबुक के मैसेज विकल्‍प का उपयोग कर इन पारंपरिक ईमेल प्रणाली में ईमेल कर सकते हैं। आपके द्वारा भेजा गया ईमेल संदेश को  Facebook द्वारा वितरित किया जाएगा। मैंनें इसी विधि से अपना फेसबुक आईडी  tiwari. sanjeeva @ facebook.com बनाया है। 


संजीव तिवारी 
Share on Google Plus

About 36solutions

7 टिप्पणियाँ:

  1. हम तो फेसबुक से भागे भागे फिरते हैं।

    ReplyDelete
  2. मेरे फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल में मैसेज के नीचे यह नहीं आ रहा है… ???

    ReplyDelete
  3. आज आपकी प्रस्‍तुति यहां पर भी ...

    http://www.parikalpna.com/?p=5212

    ReplyDelete
  4. बहुत उत्तम जानकारी आपके ब्लॉग के माध्यम से प्राप्त हुई, आशा है आगे ओर नवीनतम जानकारियाँ भी आपके ब्लॉग से मिलती रहेंगी...

    ReplyDelete
  5. मुझे पसंद है फे़सबुक मुझे ईमेल पता चाहिए मेरे फ़ेसबुक पर नाम हैBablu Kumar

    ReplyDelete
  6. मैँ तो कब का बना चुका हुँ।

    ReplyDelete

.............

संगी-साथी