हम में से अधिकतम ब्लॉगर मूल ब्लॉगर डॉट काम साइट से लाग ईन होते हैं। हमारे जैसे कुछ मित्र हैं जो ब्लॉगर इन ड्राफ्ट की घोषणा के तुरंत बाद ही ब्लॉगर इन ड्राफ्ट से लागइन हो रहे हैं। ब्लॉगर इन ड्राफ्ट में ब्लॉगर की नई सुविधायें सबसे पहले उपलब्ध होती है इस कारण जब ब्लॉगर डाट काम में सुविधायें उपलब्ध कराई जाती हैं तब तक वह ब्लॉगर इन ड्राफ्ट वालों के लिए पुरानी हो गई होती हैं :) :) :)। तो आईये उस पुरानी सुविधा के संबंध में आज चर्चा की जाए।
ब्लॉगर डॉट काम से लाग इन होने वाले मित्रों के डैशबोर्ड में ब्लॉगर के द्वारा एक नया संदेश पिछले कुछ महीनों से दिया जा रहा है। यह संदेश डैशबोर्ड में उपर दाहिने कोने पर आ रहा है जिसमें लिखा है 'ट्राई द अपडेट ब्लॉगर इंटरफेस'। यदि आप इसे क्लिक करेंगें तो आपको नये ब्लॉगर की सुविधायें प्राप्त होगी। यह आपके पुराने ब्लॉगर से कुछ भिन्न है इस कारण आपको इसका अभ्यास करना पड़ेगा। यदि आप तकनीकि रूप से इस नये ब्लॉगर के लफड़े से दूर रहना चाहते हैं तो इसे क्लिक ना करें किन्तु यदि आप नये तकनीकि को सीखने व गूगलिंग से अपनी ब्लॉगिंग समस्याओं को हल करने में सक्षम हैं तो इसे चुने। इसके लिए आप बस एक क्लिक करें -
नये ब्लॉगर का डैशबोर्ड कुछ इस तरह दिखेगा -
तो आयें नये ब्लॉगर की दुनिया में, कोई समस्या होगी तो गूगल सर्च इंजन और हम हैं ना ....
यहाँ भी देखे
ReplyDelete