कमेंट माडरेशन (नये व पुराने ब्‍लॉगर में)

हममें से कई ब्‍लॉगर साथी चाहते हैं कि उनके ब्‍लॉग में आये कमेंट सीधे पब्लिश ना होकर पहले माडरेट होकर उन्‍हें मिले जिसे वे जांच लें फिर पब्लिश हों। ब्‍लॉगर में यह सुविधा सहज रूप से उपलब्‍ध है किन्‍तु  ब्‍लॉगर नें अपना चोला बदल लिया है इस कारण कुछ समस्‍या आ रही है। कई ब्‍लॉगरों को नया चोला मिल रहा है तो कईयों को अभी भी पुराना चोला से ही काम चलाना पड़ रहा है। इस समस्‍या के निदान के लिए हमने यहां comment moderation setting की जानकारी नये व पुराने दोनों प्रकार के ब्‍लॉगर के संबंध में दे रहे हैं - 



यह याद रखें कि यदि आप पहले ब्‍लॉगर इन ड्राफ्ट (http://draft.blogger.com) से लाग ईन हुए हैं और डैशबोर्ड के दाहिने उपरी कोनें पर दिये बाक्‍स को क्लिक कर ब्‍लॉगर इन ड्राफ्ट डिफाल्‍ट चयन किया है तो आप ब्‍लॉगर में लाग ईन होंगें तब भी गूगल बाबा आपको ब्‍लॉगर इन ड्राफ्ट में ले जाएगा। यदि आप ब्‍लॉगर इन ड्राफ्ट में हैं तो आपको ब्‍लॉगर का नया चोला ही मिलेगा।  

तो आईये पहले नये ब्‍लॉगर के अनुसार कमेंट माडरेशन करें - 

www.blogger.com में लाग ईन होवें.  यहॉं जिस ब्‍लॉग में कमेंट माडरेशन लगाना है वहां चित्र में दिए अनुसार एरो की को क्लिक करें, क्लिक करने पर नीचे एक लम्‍बी पट्टी आयेगी जिसमें से सेटिंग को क्लिक करें -


अब जो पेज खुलेगा उसके बायें कोने पर नीचे दिये गए चित्रानुसार विकल्‍प होंगें, उसमें से पोस्‍ट एण्‍ड कमेंट को क्लिक करें - 

अब जो पेज खुला उसके नीचे जांए, देखें नीचे दिए गए चित्रानुसार पहले कमेंट माडरेशन के सामने दिए गए आलवेज बिदी में क्लिक करें, फिर नीचे आये मेल एड्रेस खाने में अपना मेल आई डी डालें-
  

यहां ब्‍लॉगर एक अतिरिक्‍त सुविधा देता है वह है किसी निश्चित दिन पुराने पोस्‍ट पर कमेंट आने पर, वह स्‍वत: माडरेट हो जाता है ताकि आपको पुरानी पोस्‍टों पर आ रहे कमेंट की भी जानकारी हो, यदि आप सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं तो यहां अपने अनुसार से दिन की संख्‍या लिख देवें, उतने दिन पुराने पोस्‍ट में यदि कोई कमेंट आता है तो आपको यह जानकारी आपके मेल से हो जावेगी।  

इसी तरह यदि आप चाहते हैं कि आपके ब्‍लॉग में आये कमेंट आपके मेल बाक्‍स में दिखे तो उसके लिए नीचे दिये गए कमेंट नोटीफिकेशन विकल्‍प चुन लें. 

काम पूरा करने के बाद उपर दाहिने बाजू में दिये सेव सेटिंग को क्लिक कर देंवें, आपका कमेंट माडरेट हो गया। 

पुराने ब्‍लॉगर के अनुसार कमेंट माडरेशन - 

www.blogger.com में लाग ईन होवें.  

यहॉं जिस ब्‍लॉग में कमेंट माडरेशन लगाना है उसके सेटिंग को क्लिक करें - 





अब जो पेज खुला उसमें चित्रानुसार कमेंट को क्लिक करें -
  

अब जो पेज खुला उसके नीचे जांए, देखें नीचे दिए गए चित्रानुसार पहले कमेंट माडरेशन के सामने दिए गए आलवेज बिदी में क्लिक करें, फिर नीचे आये मेल एड्रेस खाने में अपना मेल आई डी डालें-


यहां भी ब्‍लॉगर एक अतिरिक्‍त सुविधा देता है वह है किसी निश्चित दिन पुराने पोस्‍ट पर कमेंट आने पर, वह स्‍वत: माडरेट हो जाता है ताकि आपको पुरानी पोस्‍टों पर आ रहे कमेंट की भी जानकारी हो, यदि आप सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं तो यहां अपने अनुसार से दिन की संख्‍या लिख देवें, उतने दिन पुराने पोस्‍ट में यदि कोई कमेंट आता है तो आपको यह जानकारी आपके मेल से हो जावेगी।  

इसी तरह यदि आप चाहते हैं कि आपके ब्‍लॉग में आये कमेंट आपके मेल बाक्‍स में दिखे तो उसके लिए यह विकल्‍प चुन लें. काम पूरा करने के बाद नीचे दिये सेव सेटिंग को क्लिक कर देंवें, आपका कमेंट माडरेट हो गया। 

अब आपके पोस्‍ट पर आये कमेंट पहले आपके मेल बाक्‍स में नजर आयेंगें, वहां पब्लिश व रिजेक्‍ट का विकल्‍प होगा, यदि आप चाहें तो उसे पब्लिश करें ना चाहें तो रिजेक्‍ट कर दें या पड़े रहने दें मेल बाक्‍स में। (ब्‍लॉगर डैशबोर्ड में भी यह सुविधा आपको मिलेगी)


नोट - चित्रों को बड़ा करने के लिए उसे क्लिक कर लेवें 

संजीव तिवारी
Share on Google Plus

About 36solutions

1 टिप्पणियाँ:

.............

संगी-साथी