अपने ब्‍लॉग पोस्‍ट को एरियल यूनिकोड एमएस फोंट में लिखना

मंगल के अतिरिक्‍त यदि आप चाहते हैं कि आपका ब्‍लॉग पोस्‍ट का फोंट कुछ अलग और सुन्‍दर हो तो आप अपने ब्‍लॉग पोस्‍ट को एरियल यूनिकोड एमएस फोंट में लिख सकते हैं इसके लिये आपको अपने पोस्‍ट में एरियल यूनिकोड एमएस फोंट को प्रभावी बनाने के लिये एक कोड की आवश्‍यकता होगी। इस कोड को आप दो तरीके से प्रयोग कर सकते हैं- 

पहला आप इस कोड को कहीं सेव कर लीजिए और प्रत्‍येक पोस्‍ट में इस कोड को कापी पेस्‍ट करके प्रयोग कीजिए।
दूसरा यदि आप चाहते हैं कि यह कोड आपके ब्‍लॉग पोस्‍ट में स्‍वत: ही उपस्थित हो जाए तो आप इस कोड को सेटिंग - पोस्‍ट एण्‍ड कमेंट - पोस्‍ट टैम्‍पलैट के सामने वाले बाक्‍स में पेस्‍ट कर देवें और सेव कर लेवें इससे आपके प्रत्‍येक न्‍यू पोस्‍ट (एचटीएमएल) में यह कोड दिखने लगेगा। आप जब आप 'पोस्‍ट यहॉं पेस्‍ट करें' को सलेक्‍ट करके इसके उपर पोस्‍ट लिखेंगें तो वह पोस्‍ट एरियल यूनिकोड एमएस फोंट में दिखेगा।




एरियल यूनिकोड एमएस फोंट कोड नीचे दिया गया है-

<span lang="HI" style="font-family: 'Arial Unicode MS', sans-serif; font-size: 13pt; line-height: 115%;"> पोस्‍ट यहॉं पेस्‍ट करें </span>


Share on Google Plus

About 36solutions

7 टिप्पणियाँ:

  1. तरीका तो बढ़िया है लेकिन एरियल हिंदी यूनीकोड फॉण्ट आकर्षक नहीं है. यह मंगल की भांति एकसम और स्पष्ट नहीं है. यह कहीं तो मोटा और कहीं बारीक रेंडरिंग करता है.

    ReplyDelete
  2. मंगल पढ़ने में आराम लगता है..

    ReplyDelete
  3. बहुत बढ़िया जानकारी ?

    ReplyDelete
  4. badhiya hai............

    try karte hain.

    shukriya.

    ReplyDelete
  5. अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  6. अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  7. अच्छी जानकारी

    ReplyDelete

.............

संगी-साथी