कैसे पाये चिट्ठाजगत सक्रियता मे टाप 20 : जुगाड 1 अप्रैल से प्रभावी

कई हिन्दी ब्लॉगरों को यह चिंता खाये जा रही है कि लगातार लिखने, मित्रो के ब्लॉगों मे लिंक पे लिंक चिपकाने के बावजूद उनका ब्लॉग चिट्ठाजगत सक्रियता मे टाप 20 मे स्थान नहीं पा रहा है. हमने इसका तोड ढूंढ लिया है. बस तीन स्टैप के सरल जुगाड के बाद आपके चिट्ठे का चिट्ठाजगत सक्रियता 11 दिखाने लगेगा. आप चाहें तो इसे 1 भी कर सकते है.

1. सबसे पहले अपने ब्लॉग मे लगे चिट्ठाजगत सक्रियता बटन का स्क्रीन शाट लेकर फोटो शाप मे एडिट करें.
2. चिट्ठाजगत सक्रियता बटन के सामने जो सक्रियता संख्या लिखा है उसे मिटा कर अपने मनमाफिक संख्या दर्ज कर लेवें और बटन सेव कर लेवें.
3. अब इस बटन को अपने ब्लॉग के उपयुक्त जगह जहां पाठक़ो को यह दिखे वहा लगा देवें.
4. अब अपना ब्लॉग देखें.


इस सम्बन्ध मे मेरा सुझाव है कि इसे एक अप्रैल को ही आजमायें क्योंकि ज्योतिषियों का कहना है कि इसी दिन से गूगल बाबा मुफ्त मे उपलब्ध एक ब्लॉग के 500 रुपये महीना के हिसाब से शुल्क लगाने वाले हैं.

दलित साथी
Share on Google Plus

About 36solutions

3 टिप्पणियाँ:

  1. संजीव भाई,
    काम की जानकारी दी आपने
    ये पहले ही बता देते तो....

    हैप्पी ब्लागिंग

    ReplyDelete
  2. हमें तो खबर मिली है और पक्‍की भी है कि गूगल बाबा एक तारीख से सक्रियता क्रमांक एक से 50 तक के ब्‍लागरों पर वेट लगा देगी। उन्‍हें 1000 रूपए प्रतिमाह की दर से भुगतान करना होगा। क्‍योंकि ये लोग गूगल का सर्वाधिक उपयोग कर रहे हैं। और 50 से 100 के ब्‍लोग पर 500 रूपए का शुल्‍क रहेगा। मेरी बात का विश्‍वास न हो तो गूगल से सीधे ही पूछ सकते हैं।

    ReplyDelete

.............

संगी-साथी