मेरे घर के 'कोलाबारी' मे आम के दो अलग अलग प्रजाति के पेड लगे हैं. बड़ा पेड़ लगभग बारह फिट उंचा है और छोटा लगभग पांच फुट. दोनों नें इस वर्ष कोयलों के कूक को नियमित रखते हुए हमारी सेवा का फल गिनती में ही सहीं पर दिया है. देखें दोनों भाइयों को आपने अपने पेड़ पर फले आमों से आत्मीयता बनाते हुए -
देशी आम के पकने के इंतजार में पेड पर पाईपों के सहारे अपना मचान में खड़ा अनिमेश
दशहरी आमो पर अपना हक जताता क्षितिज
* 'कोलाबारी' : घर से लगे बगिया को छत्तीसगढ़ी में कोलाबारी कहा जाता है.
बने फ़रे हे आमा कोलाबारी मा
ReplyDeleteदु चार अमरा दे हमरो दुवारी मा
जोहार ले
आहो बेंदरा के मारे नई बांचे कोलाबारी रे।
ReplyDeleteये दे दु ठीक बेंदरा घलों चघे हे।:)
लालच आ रहा है हमें तो!!
ReplyDeleteभईया खाने को मन हो रहा है ।
ReplyDeleteबहुत ख़ूब...
ReplyDeleteचित्र दिखा कर तो ललचा रहे हैं .....
ReplyDelete