ब्‍लॉग पोस्‍ट के चित्रों में कैप्‍शन लगाना (Add captions to images)

आपने कई ब्‍लॉगों में देखा होगा कि वहॉं लगे चित्रों के नीचे उस चित्र के संदर्भ में कैप्‍शन (captions) लगा होता हैं। हम आपको ब्‍लागर ब्‍लॉग में चित्रों के नीचे कैप्‍शन (captions) लगाने की सरल विधि बता रहे हैं -

1. ब्‍लॉगर इन ड्राफ्ट में  से अपने ब्‍लॉगर एकाउंट में लागर्इन होवें।
2. डैशबोर्ड में न्‍यू पोस्‍ट क्लिक करें, पोस्‍ट टेक्‍्स्‍ट टाईप करें.
3. यदि पोस्‍ट एडीटर एचटीएमएल मोड में होगा तो उसे कम्‍पोज (Compose) मोड में स्विच करें।
4. इमेज अपलोड icon को क्लिक करें।
5. अपने पोस्‍ट से संबंधित चित्र कम्‍प्‍यूटर से अपलोड करें, उसे पोस्‍ट में प्रवेश करावें।

6. उस फोटो को क्लिक करें - वहां आपको फोटो के नीचे या उपर इस तरह का पापप आयेगा, जिसमें फोटो को छोटा-बड़ा, दायां-बांया करने का विकल्‍प है वहीं कैप्‍शन का भी विकल्‍प है, इसे क्लिक करें एवं कैप्‍शन लिखें।
कैप्‍शन कुछ इस तरह आपके चित्र के नीचे दिखेगा

कैप्‍शन कुछ इस तरह आपके चित्र के नीचे दिखेगा
Share on Google Plus

About 36solutions

2 टिप्पणियाँ:

.............

संगी-साथी